बागेश्वर, जुलाई 16 -- द्योनाई घाटी के दर्जनों गांवों में गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार सुबह-शाम आबादी के आसपास दिख रहा है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से शीघ्र गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है। द्योनाई घाटी के द्योनाई, भगरतोला, कोलतुलारी, बंतोली, भतड़िया, नौगांव, भिटारकोट, बिमौला, पचना आदि गांवों में गुलदार का जबरदस्त आतंक हो गया है। गुलदार अब तक दर्जनों पालतू जानवरों को निवाला बना चुका है। सुबह-शाम गुलदार घरों के पास दिख रहा है। जिससे लोग दहशत में हैं। बच्चों का स्कूल जाना, लोगों का बाजार से घर आना-जाना मुश्किल हो रहा है। समाजसेवी डा. किशन राणा, अर्जुन राणा, पूर्व ग्राम प्रधान प्रकाश कोहली, कैलाश बोरा, चंदन बोरा, विनोद कोहली, हरीश राम आदि ने वन विभाग से गांव में नियमित गश्त करने और पिंजरा लग...