अलीगढ़, दिसम्बर 10 -- जट्टारी, संवाददाता। कस्बा में तड़के सुबह दौड़ लगाने गए युवक का अचानक हृदय गति रुकने से मौत। जानकारी के अनुसार, कस्बा जट्टारी के माजरा फाजिलपुर निवासी रजत अत्री पुत्र रामकुमार सिंह उम्र करीब 20 वर्ष, रोजाना की भांति मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे दौड़ लगाने के लिए उसरह रोड पर गया कि उसरह-नगलिया के बीच स्थित ईंट भट्टा के निकट अचानक गिर गया। घटना के दौरान उसरह गांव के अन्य दौड़ लगाने आने वाले युवकों ने रजत को सड़क किनारे गिरा हुआ देखा तो उसकी पहचान कर परिजनों को सूचित किया। सूचना पाकर परिजन रजत को कस्बा स्थित निजी अस्पताल (पालीवाल हॉस्पिटल) लाये जहाँ पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते चले कि रजत तीन बहनों व दो भाइयो में दूसरे नम्बर का था। हाल ही में रजत भारतीय वायुसेना परीक्षा की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर शारीरिक...