मऊ, सितम्बर 17 -- मऊ। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में 14 से 16 सितम्बर के बीच सम्पन्न हुई 60वीं राज्य ओपन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 में 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर एथलिट सुनील राजभर ने जिले का नाम रोशन किया है। सुनील राजभर की इस सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। सुनील राजभर पुत्र श्याम राजभर मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक क्षेत्र के ग्राम-गुल्लीगढ़, सौसरवा के रहने वाले हैं। अब यह जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक चैपियनशिप की तैयारी में लगे हुए हैं। इनकी इस उपलब्धि पर जिला एथलेटिक्स संघ की अध्यक्ष कंचन तिवारी, सचिव पीएन सिंह, संस्थापक द्वय डा.विनोद कुमार तिवारी एवं मदन सिंह, क्रीडाधिकारी डीपी सिंह, एथलेटिक कोच मनोज कुमार यादव, संदीप पासवान, ओमेन्द्र सिंह, राजीव जायसवाल आदि ने बधाई दी। शहर के मुख्य शल्यक डा.एससी तिवारी एवं जिला ...