जौनपुर, फरवरी 13 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज, नयनसंड में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन उत्साह और उमंग के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में दमखम दिखाया। 200 मीटर दौड़ में सपना ने बालिका वर्ग में और रोहित यादव ने बालक वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। क्रिकेट में फार्मेसी टीम ने बाजी मारी, जबकि वॉलीबॉल में बीफार्मा द्वितीय वर्ष की टीम विजेता बनी। बैडमिंटन में शिवानी मौर्या और अमितांशु रंजन ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जबकि शतरंज में अभिषेक सिद्धार्थ और कैरम में मोहित गौड़ ने जीत दर्ज की। थ्री लेग रेस में अंजलि और आंचल ने पहला स्थान हासिल किया, वहीं सैक रेस में अनूप यादव और प्रियंका यादव विजेता बने। कबड्डी में बीफार्मा चतुर्थ वर्ष और डीफार्म प्रथम ...