उरई, नवम्बर 24 -- कदौरा। महंत भगवत विशाल इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथिगणों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह वर्मा एवं प्रधानाचार्य विकास कुमार सिंह ने खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीतों की प्रस्तुति दी। इसके बाद प्रतियोगिता हुई। इसमें 100 मीटर की दौड़ आकर्षण का केंद्र रही। दौड़ में बालकों ने जोरदार प्रदर्शन कर कक्षा पांच का छात्र दीप प्रजापति पीएस बारा अकबरपुर ने 50 मीटर और 400 मीटर अपने नाम की। जबकि कक्षा पांच की छात्रा काजल पीएस जमरेही ने 50 मीटर, 100 मीटर व 400 मीटर दौड़ रेस अपने नाम कर चैम्पियन बनी। कक्षा 5 क...