जौनपुर, फरवरी 26 -- सतहरिया। मुंगराबादशाहपुर के प्रतापगढ़ रोड स्थित दौलतिया हनुमान मंदिर पर फाल्गुन कृष्ण द्वादशी तिथि के अवसर पर मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु भोर से ही स्वस्छ परिधानों में हनुमान जी की पूजा के लिए मंदिर पहुंचे। कतारबद्ध होकर हनुमान जी का दर्शन पूजन किया| संकट मोचन हनुमान जी के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। नवविवाहित जोड़ों ने मंदिर पहुंच कर मत्था टेका। विद्यार्थियों ने भी शीष नवाया। पंडित सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि आज के दिन हनुमान जी की पूजा करना बहुत ही फलदाई होता है। मन की सारी अभिलाषाएं पूरी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...