गुड़गांव, अप्रैल 29 -- गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेस वे पर दौलताबाद चौक फ्लाईओवर 10 मई को यातायात के लिए खोला जाएगा। मरम्मत का काम किया जा चुका है। एनएचएआई ने इस चौक के अंडरपास को 18 मार्च को बंद किया था। इसे 30 अप्रैल तक खोलने की बात कही गई थी। इस अंडरपास में जॉइंट एक्सपेंशन खराब होने के कारण इसे बंद किया था। अब इस जॉइंट को ठीक कर दिया है, लेकिन उसकी मजबूती के लिए अभी इसे यातायात के लिए खोला नहीं जा रहा है। एनएचएआई के परियोजना अधिकारी आकाश पाधी ने बताया कि इस फ्लाईओवर को 10 मई को खोला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...