मेरठ, मई 17 -- मेडा के प्रवर्तन दल ने शनिवार को दौराला क्षेत्र की तीन अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। जोनल अधिकारी निकेता सिंह ने बताया कि दौराला-समोली रोड पर अवैध रूप से काटी जा रही दीपू चौधरी, धर्मेंद्र की कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। इसी रोड पर काटी जा रही अनिल चौधरी की कॉलोनी और विनोद व राजेंद्र द्वारा काटी जा रही वीवी एनक्लेव कॉलोनी को भी ध्वस्त किया गया। अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...