सहरसा, मई 15 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बरहसेर पंचायत के दौराघाट गांव में डॉ. भीमराव अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान हर घर, हर सेवा कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। विशेष शिविर में विभिन्न विभाग के स्टाल लगाकर लोगों की समस्या सुनी गई। शिविर में विभिन्न विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई तथा योग्य लाभार्थियों से आवेदन लिया गया। डीएम वैभव चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी। शिविर में पदाधिकारियों द्वारा कुछ मामलों का तत्क्षण निष्पादन किया गया। शेष समस्याओं के समाधान के लिये आश्वासन दिया गया। इस कार्यक्रम में डीएम वैभव चौधरी एवं डीडीसी संजय कुमार निराला तथा कल्याण पदाधिकारी के द्वारा कई लोगों के बीच राशन कार्ड, जॉब कार्ड एवं स्वच्छता से संबंधित प्रोत्साह...