हापुड़, दिसम्बर 10 -- क्षेत्र के गांव दौताई में परचून व्यापारी के गोली मारने वाले आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस की टीम ने आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं घायल का मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा है, हालांकि अभी तक घायल के चेहरे का आपरेशन नहीं हो सका है। गांव निवासी दुष्यंत कुमार चार दिन पूर्व दुकान पर बैठे हुए थे। उनकी दुकान पर आए दो लोगों से सिगरेट खरीदने के दौरान हुई कहासुनी में वह घायल हो गए और उनके चेहरे पर चोट लग गई। घटना के बाद उन्होंने अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारने की बात कहीं। प्रथम दृष्टि में पुलिस ने घटना को संदिग्ध माना हालांकि उनको उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। वहां से उनको मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद अज्ञात लोगों के ख...