चम्पावत, दिसम्बर 29 -- टनकपुर। मुख्यमंत्री चैंपियन ट्रॉफी के तहत मोहनपुर में न्याय पंचायत स्तरीय तीन दिनी एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हुआ। शुभारंभ स्टेडियम प्रभारी गौरव खोलिया ने किया। स्टेडियम में हुई प्रतियोगता में अंडर 14 वर्ग की 600 मीटर दौड़ में सरिता और आयुष विजेता बने। जबकि संजय व युगल और दिया व ममता दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। ऊंची कूद में लक्ष्मण, मोहन, आयुष और सीमा, वंशिका, भूमि विजेता बने। अंडर 193000 मी में पवन सिंह, विनीत और सौरभ अव्वल रहे। 800 मी में नितिन, अंकित व नीरज जोशी और 1500 मी में पवन, सौरभ, विनीत पहले तीन स्थानों पर रहे। 400 मीटर में अंकित, नितिन व युगल विजेता बने। निर्णायक रचित वल्दिया, कल्पना आर्य, चंद्र सिंह खोलिया, नेहा नेगी, ललित मोहन भट्ट और सतीश जोशी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...