बस्ती, नवम्बर 23 -- हर्रैया, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक के न्याय पंचायत हर्रैया घाट की बेसिक बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को प्राथमिक विद्यालय सकरदहा में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह, एआरपी रवीश कुमार मिश्र ने फीता काटकर किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौंसला बढ़ाया। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालक 50 मीटर में हर्रैया प्रथम के युवराज प्रथम, सकरदहा के शनि निषाद द्वितीय और थान्हाखास के सरस तृतीय और बालिका वर्ग में सकरदहा की मानवी प्रथम, मटिहनिया की सादिया द्वितीय और हर्रैया प्रथम की महनूर तृतीय स्थान पर रहीं। प्राथमिक स्तर बालक 100 मीटर में सकरदहा के विनीत प्रथम, हर्रैया प्रथम के युवराज द्वितीय और मटिहनिया के हसनैन तृतीय तथा बालिका वर्ग में हर्रैया प्रथम की रंजना प्रथम, स...