बिजनौर, नवम्बर 26 -- स्योहारा रोड पर स्थित आरआर पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। शुभारंभ स्कूल डायरेक्टर प्राची गुप्ता और उप प्रधानाचार्य टीकम सिंह ने किया। प्रतियोगिता के घोषित परिणाम में कक्षा नर्सरी में बालक वर्ग से 40 मीटर दौड़ में प्रमित प्रथम, दिव्यांश द्वितीय, राजवर्धन तृतीय जूनियर केजी सी में शौर्य कुमार प्रथम, कुशांक द्वितीय, जुलकरेन तृतीय। सीनियर केजी बी में आरव प्रथम, दैविक द्वितीय, देव तृतीय। बालिका वर्ग से नर्सरी में कीर्ति प्रथम, चैरी द्वितीय, सुखप्रीत तृतीय। जूनियर केजी सी में त्रिशा प्रथम, परिधि द्वितीय, शिवान्या तृतीय स्थान पाया। सीनियर केजी बी में काव्या प्रथम, अफीफा द्वितीय व अनाया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नर्सरी ए में बालक वर्ग से मेंढक दौड़ प्रतियोगिता में राज्यवर्धन प्रथम,...