नोएडा, सितम्बर 28 -- नोएडा। सेक्टर 91 में स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज परिसर में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य डॉ. नीरज टंडन ने बताया कि अखंड हिंद फौज की प्रवेश दौड़ प्रतियोगिता में एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से आए लगभग 260 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें बालक एवं बालिकाएं दोनों शामिल थे। प्रवेश दौड़ की संचालिका और अखंड हिंद फौज की डीसीओ खुशी सिंह ने प्रतिभागियों को सम्मानित दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...