टिहरी, दिसम्बर 14 -- जौनपुर ब्लाक में किरन ज्योति शिक्षा सदन स्कूल में तीन दिवसीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ एसएमसी अध्यक्ष रीना देवी और उपाध्यक्ष रीता देवी ने किया। खेलों में दौड़, कबड्डी, खो -खो की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मी दौड़ कक्षावार आयोजित की गई। जिसमें कक्षा 8 के करन बंगारी, कक्षा 7 में आरव लेखवार और कक्षा 6 के आदेश नौटियाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में नेहरू सदन व सुभाष सदन ने क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो में सुमन सदन और गांधी सदन के बच्चों ने क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक डा अरविंद लेखवार, प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद लेखवार, स्कूल अध्यापिका संतोष काला, रीता राणा, मीनाक्षी लेखवार, रेखा रावत, संगीता देवी, अमिता रावत आदि मौजूद रहे।

हिंद...