संतकबीरनगर, जनवरी 31 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मगहर महोत्सव में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में आलोक यादव ने बाजी मारी। प्रतिस्पर्धा में प्रथम छह स्थान पाने वाले धावकों को महोत्सव समिति ने अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न के साथ ही नकद पुरस्कार देकर इनका हौसला बढ़ाया। जिला क्रीड़ा अधिकारी अभिज्ञान मालवीय ने बताया कि क्षेत्र के युवाओं को महोत्सव पर अवसर व मंच प्रदान करने के लिए पांच किमी. क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें 53 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतिस्पर्धा में उमाशंकर यादव प्रथम, आलोक यादव द्वितीय, जगत निषाद तृतीय, विकास कुमार चुतुर्थ, कृष्णा सिंह पाचवें तथा मनमोहन छठवें स्थान पर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...