जौनपुर, दिसम्बर 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अंगराह में सोमवार को ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय अंगराह के शशांक रॉय, बालिका वर्ग में राजपुर रुखार की रिया प्रजापति प्रथम रहीं। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में करछुली के मोहित वर्मा प्रथम, बालिका में माही, 400 मीटर में अमन निषाद प्रथम रहे। कबड्डी बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय मरखापुर व बालिका वर्ग खो-खो में जगापुर बनकट, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अंगराह द्वितीय रहा। लम्बी कूद में जगापुर महेश प्रथम रहे। जिम्नास्टिक में कम्पोजिट विद्यालय कोल्हुआ व कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने अद्भुत प्रदर्शन किया।विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन केशव सिंह, ब्लाक अध्यक्ष उमानाथ...