देवघर, अप्रैल 20 -- बीएड कॉलेज मैदान में रविवार को शौर्य डिफेंस अकादमी द्वारा1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के सभी प्रखंडों से सैकड़ों प्रतिभागी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौड़ प्रतियोगिता में अजीत यादव ने प्रथम स्थान, सचिन ने द्वितीय स्थान और सोनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही सभी 1 से 10 तक आने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित साप्तर पंचायत के मुखिया ललन मिश्रा ने कहा कि सभी प्रतिभागी ऐसे ही मेहनत करें और नशा से दूर रहें। इस दौरान भारतीय सेना में कार्यरत बरुण कुमार ने कहा कि अभी के युवा नशा की ओर ज्यादाअग्रसर हो रहा है। इसलिए उन्होंने प्रतिभागी युवाओं से आग्रह किया कि हर दिन मैदान आएं यह मैदान आपको नशा स...