बांदा, नवम्बर 10 -- बांदा। संवाददाता रविवार को अखंड हिंद फौज में प्रशिक्षण के लिए दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पदाधिकारी डॉ.ओमप्रकाश ने बताया कि जिले से लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कहा कि अखंड हिंद फौज एक स्वयंसेवी, समाजसेवी संगठन है। इसका प्रमुख उद्देश्य बचपन से बच्चों के अंदर देशभक्ति की भावना का विकास करना है। सेना के लिए फिट बच्चों को प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस के जिला प्रचारक अनुराग, श्यामसुंदर, भोलू, राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर प्रवेश दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...