नोएडा, जनवरी 25 -- ग्रेटर नोएडा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज यानी सोमवार को जिला खेल विभाग द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बालक एवं बालिका वर्ग में होने वाली यह प्रतियोगिता सुबह सात बजे शुरू होगी। सहायक प्रशिक्षक जिला खेल कार्यालय डॉ़ परवेज अली ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन मलकपुर खेल परिसर में किया जाएगा। बालक वर्ग के लिए पांच किलोमीटर एवं बालिका वर्ग में तीन किलोमीटर की दौड़ होगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...