रुडकी, जनवरी 28 -- थाना क्षेत्र के दौड़बसी गांव में एक वृद्ध व्यक्ति का शव पड़ा होने की जानकारी पुलिस को मिली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। साथ ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि गांव के समीप एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए आसपास के लोगों से पहचान कराये जाने का प्रयास किया। साथ ही पुलिस ने तलाशी के दौरान मृतक व्यक्ति से मिले आधार कार्ड से शव की पहचान 50 वर्षीय हरि सिंह निवासी गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया है। साथ ही मृतक के परिजनों को भी मामले की जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है। उप निरीक्षक अशोक रावत ने बताया कि प्रथ...