अलीगढ़, जुलाई 11 -- लोधा, संवाददाता। शहर के खेरेश्वर चौराहे पर शुक्रवार शाम को उस समय खलबली मच गई, जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वहां से गुजरी। दौड़ती कार में से एक महिला की चीखने की आवाज आई। उसने कहा कि बचाओ, मुझे मार रहे हैं। पीआरडी जवान ने उसका पीछा भी किया, मगर कार सवार फरार हो गए। पुलिस ने इस तरह की घटना से इन्कार किया है। यह घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है। उस समय चौराहे पर वाहनों का दबाव कम था। तभी नादा पुल की तरफ से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार आई। इसमें सवार महिला ने लोगों को देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया। वह इतना ही बोल पाई कि बचाओ, मुझे मार रहे हैं। इसे सुनकर लोग दौड़ पड़े। एक पीआरडी जवान ने भी दौड़ लगाई। लेकिन, कार तेज रफ्तार में चौराहे पार करके लोधा की तरफ फरार हो गई। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। लोधा थाना पुलिस ने क...