रामपुर, अगस्त 8 -- दौकपुरी टांडा पहुंची वन विभाग की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। ग्रामीणों ने टाइगर देखने का दावा किया था। टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के दौकपुरी टांडा ओर जटपुरा गांव से जुड़ा हुआ है। जटपुरा निवासी डाक्टर रईस के शतावर के खेत में कुछ ग्रामीणों ने टाइगर और उसके दो शावक को देखा था। इस दौरान किसी ग्रामीणों ने फोटो खींचकर वायरल किया तो हड़कंप मच गया। वायरल फोटो में शेर जैसा कोई जानवर दिखाई दे रहा था। जबकि कुछ ग्रामीण उसे टाइगर बता रहे थे। बृहस्पतिवार को वन विभाग की टीम गांव पहुंची और जंगल जाकर मामले की जांच शुरू की। इस दौरान ग्राम प्रधान सगीर अहमद ने ड्रोन वाले को बुला लिया। मौके पर जाकर ड्रोन को उड़ाने की कोशिश की गई लेकिन ड्रोन खराब हो गया। काफी कोशिश के बाद भी वन विभाग की टीम ड्र...