वाराणसी, जुलाई 9 -- वाराणसी। वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने मंगलवार को अवैध निर्माण के सिलसिले में दशाश्वमेध वार्ड के मंडुवाडीह, लहरतारा, महमूरगंज मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पांच अवैध निर्माण सील किए गए। चांदपुर में 700 वर्गमीटर में तीन मंजिला होटल को सील किया गया। मोती झील के सामने बिना मानचित्र स्वीकृत कराए 2500 वर्गमीटर में बना व्यवसायिक प्रतिष्ठान, मंडुवाडीह चौराहे के पास दो मंजिला अवैध निर्माण और 450 वर्गमीटर में बना तीन मंजिला निर्माण, महमूरगंज त्रिमुहानी पर लगभग 700 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बन रहे होटल को सील किया गया। निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकरी सौरभ देव प्रजापति, जेई रवीन्द्र प्रकाश, राजू कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...