सीतामढ़ी, नवम्बर 10 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्कूलों के औचक निरीक्षण में जांच अधिकारियों को कोई भी अभिलेख नहीं दिखाने व बच्चों की अधिक उपस्थिति दर्ज कर मध्याह्न भोजन योजना संचालन में अनियमितता करने के मामले में दो हेडमास्टरों पर अनुशासनिक कार्रवाई होगी। इस बावत एमडीएम डीपीओ मनीष कुमार सिंह ने डीईओ से परिहार के मिडिल स्कूल बाड़ा दक्षिण व सोनबरसा के मिडिल स्कूल परसा महिंद के हेडमास्टर के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की है। उन्होंने कहा है कि बीआरपी परिहार द्वारा 23 सितंबर को 12:30 बजे मिडिल स्कूल बाड़ा का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान वर्ग एक से आठ में उपस्थिति पंजी के अनुसार 20 सितंबर को 162 बच्चे थे, लेकिन निरीक्षण तिथि को भौतिक रुप से मात्र 10 बच्चे ही उपस्थित पाए गये। निरीक्षण के समय बच्चों की उपस्थिति पंज...