मऊ, जून 11 -- मऊ। मऊ स्टेशन के पास मंगलवार देर रात बाइक सवार दो हिस्ट्रीशीटरों पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के प्रेमनगर चकिया निवासी हिस्ट्रीशीटर 24 वर्षीय गुलशन यादव अपने दोस्त हिस्ट्रीशीटर 26 वर्षीय रणधीर यादव के साथ मंगलवार की रात रेलवे स्टेशन आया था। इसी दौरान चारपहिया वाहन में सवार एक दर्जन से अधिक हमलावर वहां पहुंचे। हमलावरों ने बाइक सवार दोनों हिस्ट्रीशीटरों को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। ईंट से कूंचकर 24 वर्षीय गुलशन यादव को मौत के घाट उतार दिया। जबकि उसका दूसरा साथी रणधीर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके ...