लातेहार, मार्च 4 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी परिसर में अज्ञात हार्इवा के धक्के से दूसरे हाईवा चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पुनित राम उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई हैं। मृतक पुनित राम दाड़ी, सिमरिया का रहने वाला था। वह मगध कोलियरी में हाईवा चलाने का काम करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार की सुबह काटा नंबर 18 के समीप हाईवा वाहन में कोयला लोड कर सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात हाईवा वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद बालूमाथ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन में जुट गई। उधर, घटना की सूचना पाकर हाइवा चालकों ने मृतक चालक के परिजनों को मुआवजा ...