लातेहार, अगस्त 25 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। हेरहंज थाना क्षेत्र के मगरदहा पुल के पास दो हाइवा के टक्कर से एक चालक घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तुबेद कोल माइंस से एक हाइवा कोयला लोड कर बालूमाथ की ओर आ रही थी। इसी दौरान मगरदहा पुल के पास खड़ी हाइवा में टक्कर मार दी। जिससे चीरु गांव निवासी वाहन चालक सुमित गंझू उम्र 25 वर्ष घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल चालक को आनन-फानन में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया । जहां पर चिकित्सक ध्रुव कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई। वही स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए घायल को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि घायल चालक के दोनों पैर में गंभीर चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...