गंगापार, सितम्बर 12 -- उतरांव पुलिस ने हत्या के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव निवासी मो मुस्ताक पुत्र स्व रहीम बक्स, गुड्डी उर्फ हुसना बानो पत्नी मोबीन को कानपुर वारणसी हाईवे सलेमपुर सर्विस लेन से गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विधिक कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...