फरीदाबाद, दिसम्बर 5 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सर्दियों के मौसम में घने कोहरे के कारण होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए गुरुग्राम की ट्रैफ़िक पुलिस ने एक विशेष सुरक्षा अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत, अब तक शहर में लगभग 2000 वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जा चुके हैं, ताकि कम दृश्यता की स्थिति में इन वाहनों की पहचान आसानी से की जा सके। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन आईपीएस के निर्देशन में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य रात के समय और कोहरे में दुर्घटनाओं की संभावना को कम करना है। इन वाहनों पर लगाई गई टेपट्रैफ़िक पुलिस द्वारा मुख्य रूप से उन वाहनों को लक्षित किया जा रहा है, जो धीमी गति से चलते हैं या जिनकी दृश्यता कम होती है। इन वाहनों में शामिल हैं साइकिल और रिक्शाऑटो-रिक्शा और ट्रैक्टर-ट्रॉलीट्रक, स्कूल ...