रामपुर, फरवरी 19 -- रामपुर। पारिवारिक लाभ योजना जिले में दम तोड़ रही है। दो हजार से अधिक लाभार्थियों को बीते एक साल से योजना के अंतर्गत सरकारी मदद का इंतजार है मगर सरकार ने इसके लिए अभी तक बजट जारी नहीं किया है। हर रोज चार से पांच लोग समाज कल्याण विभाग के पास में लाभ की जानकारी के लिए पहुंचते हैं मगर बजट न होने की स्थिति में उनको वापस लौटा दिया जाता है। इस वजह से लाभार्थी काफी परेशान हैं। परिवार के मुखिया की मृत्यु के पश्चात उनके परिवार को सरकार आर्थिक रूप से सहायता के रूप में 30 हजार रुपये देती है। इसके लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का संचालन किया जा रहा है। यह रकम लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है। अगर परिवार के मुखिया की पहले मृत्यु हो गई है और विधवा की मृत्यु होती है तो भी इसका लाभ उनके ...