लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- मैलानी थाना क्षेत्र में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से दो हजार रुपए के जाली नोट बरामद हुए हैं। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है। मैलानी थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया शक के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया था। उसकी पहचान हिमाशु गौतम पुत्र राम रतन निवासी लक्ष्मीपुर थाना मैलानी के रूप में हुई। तलाशी में युवक के पास से पांच पांच सौ के चार नोट कुल दो हजार रुपए बरामद हुए। जांच में पाया गया कि चारों नोट नकली हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह नोट उसके एक साथी ने उसे दिए थे। पकड़े गए नोट वह बाजार में चलाने के लिए जा रहा था। पुलिस ने हिमांशु को जेल भेज दिया है और उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है। मैलानी थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया आरोपी के साथी की तलाश ...