नोएडा, मई 18 -- ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण किसानों को दो हजार करोड़ का मुआवजा बांटने जा रहा है। गांव के किसानों की सूची तैयार हो रही है। फिलहाल 2000 करोड़ का बजट किसानों को उनका मुआवजा देने के लिए प्राधिकरण ने आरक्षित किया है। प्राधिकरण क्षेत्र में कई गांव के किसान जमीन देने के बाद भी लंबे समय से मुआवजा पाने से वंचित है। किसानों को प्राधिकरण से 64.7 प्रतिशत का मुआवजा नहीं मिला है। कुछ गांवों के किसानों में वितरित हो गया है, जबकि अधिकांश अभी बाकी हैं। जिन गांव के किसानों को यह मुआवजा मिलने जा रहा है, उनकी सूची तैयार हो रही है। बताया जा रहा है कि अगले 8-10 दिन में किसानों की लिस्ट फाइनल हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...