गिरडीह, जुलाई 22 -- गावां। गावां थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गए हैं। पहली सड़क दुर्घटना तिलैया गांव के समीप घटी। दुधपनियां गांव निवासी नुनुवा बेसरा के 26 वर्षीय पुत्र मोहन बेसरा गावां से कुछ आवश्यक कार्य कर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान तिलैया के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं दूसरी घटना गावां पटना पुल के समीप घटी। जहां सड़क पर बने गड्ढे में गिरने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक माल्डा गांव निवासी आनन्द मोहन तिवारी का 25 वर्षीय पुत्र अनुज मोहन है। दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...