नोएडा, अगस्त 1 -- ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के पांच खिलाड़ियों ने सहारनपुर में आयोजित सीबीएसई योगासन नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण समेत पांच पदक हासिल किए। प्रतियोगिता में नॉर्थ जोन के 120 स्कूलों से खिलाड़ियों ने भाग लिया। सीबीएसई की ओर से सहारनपुर में चार दिवसीय सीबीएसई योगासन नॉर्थ जोन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले से बालिका अंडर-19 आयु वर्ग में रिद्धमिक एकल वर्ग में रीत श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक हासिल किया। अंडर-17 वर्ग में आइशी जैन व अंडर-19 वर्ग में कुमारी आर्या ने आर्टिस्टिक एकल वर्ग में रजत पदक प्राप्त किए। वहीं, अंडर-14 वर्ग में रिद्धमिक एकल वर्ग में अपेक्षा ध्यानी ने कांस्य पदक हासिल किया। बालक वर्ग में अंडर-14 आयु वर्ग में केविन मुद्गल ने स्वर्ण पदक जीता। जिला योगासन स्पोर्ट...