चंदौली, नवम्बर 20 -- चंदौली। जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया चल रही है। इसमें मतदाताओं को मतगणना प्रपत्र में एक स्थान से भर सकते हैं। दो स्थान पर मतगणना प्रपत्र भरने पर मतदाता को जेल की हवा खानी पड़ सकती है। अथवा जुर्माने की सजा हो सकती है। एडीएम एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने कहा यदि कोई मतदाता दो स्थान स्थान से गणना प्रपत्र भरता है तो उसे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-31 के तहत एक वर्ष तक की सजा हो सकती है या जुर्माना लगाया जा सकता है। किसी मतदाता का गांव या शहर, किसी अन्य जिले एवं राज्य की मतदाता सूची में नाम है तो भी सिर्फ एक जगह से ही गणना प्रपत्र भरकर जमा करें। दो जगह से गणना प्रपत्र भरने पर आयोग के साफ्टवेयर के जरिए डिजिटल माध्यम से आसानी से पकड़ में आ जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...