फतेहपुर, दिसम्बर 7 -- फतेहपुर। मथुरा से आने वाली टीम द्वारा लगातार अभियान चलाकर बंदरों को पकड़े जाने का सिलसिला चल रहा है। टीम लीटर किस्मुद्दीन ने बताया कि अब तक रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्मों के साथ ही मनोरंजन क्लब से बंदर पकड़े जा रहे थे वहीं पुलिस लाइन में भी अभियान चलाकर बंदर पकड़े जा चुके हैं। लेकिन रविवार को जजेज कालोनी सहित एसपी आवास में बंदरों को पकड़े जाने के लिए अभियान चलाया गया। जिसके दौरान जजेज कालोनी से 68 व एसपी आवास से 62 बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...