बुलंदशहर, दिसम्बर 3 -- क्षेत्र के गांव सारंगपुर निवासी रॉकी बाइक पर सवार होकर बुधवार को खुर्जा की तरफ आ रहा था। इसी दौरान जेवर मार्ग पर कलंदरगढ़ी गांव के निकट किसी ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे जेवर मार्ग स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया। दूसरी घटना शिकारपुर मार्ग पर हुई। जहां पर कार सड़क किनारे उतर गई। हादसे में शिकारपुर निवासी राजकमल और शैलेंद्र घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...