औरैया, जनवरी 20 -- अछल्दा, संवाददाता। अछल्दा थाना क्षेत्र के मुखे की मड़ैया गांव के पास सेऊपुर रोड पर सोमवार रात चोरों ने दो स्थानों पर सेंध लगाई। जानकारी के अनुसार ऋषि राजपूत पुत्र विनय कुमार के सुने घर का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपये के बर्तन व करीब 40 किलो टुकड़ा सरिया उठा ले गए। वहीं पास स्थित सौरभ पुत्र रामऔतार के निर्माणाधीन मकान से समर चोरी कर लिया गया। मंगलवार सुबह चोरी का पता चलने पर पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर कस्बा इंचार्ज ब्रजकिशोर मौके पर पहुंचे, निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। थानाप्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...