हापुड़, सितम्बर 10 -- पिलखुवा। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) ने दो स्थानों पर अवैघ प्लाटिंग पर बुल्डोजर चलाकर कार्रवाई की है। प्राधिकरण की कार्रवाई से अवैध प्लाटिंग और निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया। प्रभारी प्रवर्तन राज सिंह ने बताया कि थाना मसूरी क्षेत्र के गांव ढबारसी में अवैध निर्माण होने की सूचना मिल रही थी। मंगलवार संबंधित थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और गांव ढबारसी में रोबिन सिंह, दफेदार खान की 1800 वर्ग मीटर और आंचल न्यास के पास नीरज चौधरी की 75 सौ वर्ग मीटर पर बुल्डोजर चलाकर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि दोनों ही प्लाटिंग का मानचित्र स्वीकृत नहीं था। उन्होंने कहा कि आगे भी निरंतर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। किसी भी हाल में अवैध निर्माण और प्लाटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...