जहानाबाद, फरवरी 14 -- मेहंदिया, एक संवाददाता राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अरवल के छात्र-नेतृत्व वाले दो स्टार्टअप को बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 के तहत 10 लाख रुपये के सीड फंड की पहली किश्त के रूप में 4 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा उनकी प्रगति यात्रा के दौरान अरवल में प्रदान किया गया। यह सम्मान टेक्नोर्फिक सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड की संस्थापक ऐश्वर्या प्रियदर्शिनी और प्लास्टिफ्यूल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक रौशन कुमार एवं उज्जवल कुमार को प्राप्त हुआ। कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. प्रणव कुमार ने छात्रों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और इसे पूरे कॉलेज और जिले के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने इस सफलता के लिए स्टार्टअप सेल के इंचार्ज अनंत कुमार, स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर मनीष विभु और पूरी टीम के सतत प्रयास...