फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 19 -- अमृतपुर, संवाददाता। क्षेत्र के एक निजी स्कूल में खड़ी दो स्कूली वेन में रविवार दोपहर अचानक आग लग गयी। आग की लपटें उठती देखकर आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया। काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गये। वेन में आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर सीओ अजय वर्मा, थानाध्यक्ष मोनू शाक्या मौके पर पहुंचे तो वही दमकल की टीम भी सूचना पर मौके पर आ गयी। स्कूली वेन में आग लगने की जानकारी पर भाजपा नेता भास्कर दत्त द्विवेदी, पूर्व प्रधान प्रदीप सिंह और संदीप तिवारी सहित काफी संख्या में गांव के लोग भी आ गये। दमकल ने आग पर काबू पाया। यहीं के लोगों की माने तो अगर स्कूल की छत पर आग पहुंच जाती तो वहां पर गैस पैनल लगे हुये है वह भी जलकर राख हो जाते और बड़ी दुर्घटना हो जाती। स्कूल की बीच वाली मंजिल में एक कार्यक्रम संचालित हो रह...