बहराइच, अगस्त 10 -- बहराइच, संवाददाता । महसी इलाके के टेढ़वा सिस्टीपुर स्थित राजकीय हाईस्कूल व संविलियन विधालय में सात अगस्त की रात चोरी की वारदात हुई थी। राजकीय हाईस्कूल के प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने दोनों विधालयों की चोरी मामले में केस दर्ज किए हैं।नानपारा कोतवाली के कग्गर गांव निवासी बच्छराज पुत्र प्रभु हरदी थाने के टेढ़वा सिस्टीपुर स्थित राजकीय हाईस्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने हरदी थाने में तहरीर दी कि सात अगस्त की रात विधालय का ताला तोड़ चोर 15 छत के पंखे, बच्चों के स्पोर्ट्स का सामान चोरी कर ले गए है। बगल स्थित संविलियन विद्यालय का भी चोर ताला तोड़ कर रसोईघर से सिलेंडर आदि चोरी कर ले गए है। पुलिस ने तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...