पूर्णिया, जून 17 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। शनिवार को विद्यालय में कार्यक्रम के बाद घर पहुंचा दो स्कूली बच्चा तीन दिनों से लापता हो गया। कसबा थानाक्षेत्र अंतर्गत सोठा विद्यालय में बच्चों के लिए खेलकूद का कार्यक्रम था। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सभी बच्चे अपने-अपने घर लौट गए। इसी क्रम में रतवेली गांव के दो चचेरे भाई अभिषेक कुमार 12 वर्ष पिता पवन कुमार महतो तथा श्याम कुमार 13 वर्ष पिता राकेश महतो भी घर पहुंचकर भोजन किया। दोनों माता-पिता काम करने के लिए खेत गए थे। शाम तक जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे। परिजनों ने कई तलाश भीक की। मगर तीसरा दिन बीत जाने के बाद भी बच्चों का पता नहीं चला है। बच्चों के गुम होने से परिवार में मातम छाया हुआ है। मां का रो-रोकर हाल बुरा है। रविवार को कसबा थाना में बच्चों के गुमशुदगी की सूचना दर्ज करायी गई। थानाध्यक्ष अज...