दरभंगा, जुलाई 19 -- दरभंगा। बीपीएससी से चयनित 816 हेड मास्टरों को प्रमंडल के तीनों जिलों के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थापित किया गया है। इसमें दरभंगा जिले के 200 से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उनकी पोस्टिंग की गयी है। इससे इन विद्यालयों में पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक मिल सकेगा। वर्तमान में इन विद्यालयों को प्रभारी एचएम से संचालित किया जा रहा था। इन सभी प्रधानाध्यापकों को ग्रामीण क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थापित किया गया है। ये सभी बीपीएससी की ओर से आयोजित प्रधानाध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में सफल तथा सफलतापूर्वक काउंसिलिंग पूर्ण करने वाले उम्मीदवार हैं। प्राथमिक शिक्षा निदेशक की ओर से इन्हें विद्यालय आवंटित किया गया है। उत्क्रमित एवं नव स्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालयों म...