बलिया, जुलाई 3 -- बलिया, संवाददाता। मनियर पुलिस ने बुधवार की रात छापेमारी कर करीब दो सौ लीटर कच्ची शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ लिया। इस दौरान पांच तस्कर वहां से भागने में कामयाब हो गये। पूछताछ के आधार पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों का गुरुवार को चालान कर दिया। मनियर थाना क्षेत्र के बहेरापार की की ओर जाने वाली सड़क के किनारे बागीचा में शराब बनाने का कारोबार हो रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर मनियर थाने की पुलिस ने छापेमारी किया। इस दौरान शराब बना रहे सिवान (बिहार) जनपद के असांव थाना क्षेत्र के दियरा टूकड़ा नम्बर एक निवासी दूबे राजभर तथा मनियर थाना क्षेत्र के दियरा टूकड़ा नम्बर दो निवासी तिवारी तिवारी राजभर को पकड़ लिया। पुलिस ने वहां पर पांच जरिकेन में मौजूद करीब दो सौ लीटर कच्ची दारु, लोहे का ड्रम, पांच किलो यू...