लखनऊ, जुलाई 31 -- लखनऊ, संवाददाता। चिनहट में दो सौ रुपये देने से इनकार करने पर पड़ोसी ने बीच राह रोककर पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपित के पिता ने फोन कर बेटे की तरफ से माफी मांगते हुए घर बुलाया। घर पहुंचते ही पूरे परिवार ने मिलकर लात-घूसों से फिर पीटा। जान बचाकर भागने का प्रयास किया तो उनपर ईंट से वार कर दिया। मटियारी निवासी निखिल यादव के मुताबिक रविवार रात में वह जरूरी काम से घर से निकले थे। वह नेहा ढाबे के पास पहुंचे ही थे तभी पड़ोस में रहने वाले अभिषेक ने उन्हें रोक लिया। अभिषेक उनसे दो सौ रुपये मांगने लगा। इनकार करने पर उनकी पिटाई कर दी। चीख पुकार पर आसपास के लोगों को आता देख आरोपित भाग गया। कुछ देर बाद अभिषेक के पिता रामलखन का फोन आया कि बेटे से गलती हो गई है। मैं उसकी तरफ से माफी मांग रहा हूं। घर आ जाओ बैठकर बात करते हैं। वह रामलखन के ...