बगहा, मई 11 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा है कि बिहार में राजद की सरकार बनने पर मां-बहन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 25 सौ रुपये मिलेगा। लोगों को दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। वृद्धा पेंशन की राशि चार सौ रुपये से बढ़ाकर प्रतिमाह 15 सौ रुपये किया जाएगा। वे शनिवार को नगर के मछली लोक पिपरा के एक विवाह भवन में आयोजित राजद के सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजद की सरकार बनने पर गरीबों के मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को पूरा सम्मान मिलेगा। पूर्व मंत्री सह कांटी के विधायक इसराइल मंसूरी ने कहा कि चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं की भूमिका काफी अहम होती है। उन्होंने चुनाव के दिन पोलिंग एजेंटों को...