हापुड़, जनवरी 29 -- कैडल फीडर की व्यवस्था होने से पशुओं के चारे में कोई संक्रमण न होने के साथ ही बीमारी फैलने का खतरा भी काफी हद तक थम गया है। आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा गढ़ गंगा खादर क्षेत्र से जुड़े गांव चक लठीरा में कैंप लगाया गया। जिसमें प्रधान निरंजन सिंह राणा के नेतृत्व में दो सौ चयनित किसानों को उनके पशुओं के लिए कैटल फीडर अर्थात प्लास्टिक खोर वितरित की गईं। प्रधान निरंजन सिंह राणा ने बताया कि उक्त खोर मिलने से किसानों को अपने पशुओं को चारा खिलाने में काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही कैटल फीडर में डाले जाने वाले चारे में संक्रमण का खतरा काफी हद तक दूर हो जाता है, जिससे गर्मी और बरसात के सीजन में फैलने वाली संक्रामक बीमारियों का खतरा भी दूर हो जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...