गया, फरवरी 23 -- प्रखंड के बेलौटी पंचायत के वार्ड तीन उसेवा गांव में पेयजल के लिए संकट है। एक चापाकल के सहारे दो सौ घर के लोग निर्भर है। वार्ड तीन के रहने वाले बीरेंद्र चौधरी, जमुना मंडल आदि ने बताया कि इस वार्ड में दो सौ घर है। सात सौ मतदाता है। मुख्यमंत्री नलजल योजना के तहत बनाई गई पानी टंकी नौ माह से बंद पड़ी हुई है। वार्ड तीन में सरकारी स्तर से मात्रवेक चापाकल लगाई गई है। जिसके सहारे ग्रामीणों को पानी मिल रहा है। चापाकल पर पूरे दिन पानी के लिए भीड़ लगी रहती है। वार्ड तीन के लोगों ने बताया कि उनकी समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...